भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के लगभग 4,435 नए मामले सामने आए है। 25 सितंबर 2022 के बाद से यह पहली बार है जब एक दिन में ही कोरोना के इतने मामले सामने आए हों, 25 सितंबर 2022 को एक दिन में कोरोना के 4,777 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी।
मीडिया की माने तो, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत कई बड़े शहरों में कोरोना के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैं। वही महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186 फीसदी की उछाल देखी गई है, जो कि बेहद चिंताजनक है। इसके अलावा महाराष्ट्र में मंगलवार को 711 नए मामले सामने आए और 4 मरीजों की मौत की खबर है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें