भारत में कोरोना के मामले एक फिर गिरावट देखी जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 2,109 नए केस सामने आए। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 21,406 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,430 लोग ठीक हुए। अब तक कुल 4,44,21,781 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.77% है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगतार गिरावट भी देखने को मिल रही है। हालांकि कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के मामले में तेजी दर्ज की गई है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, देश में आज कोरोना के लगभग 2,109 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 8 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 1,331 नए केस सामने आए थे। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 722 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं। वही राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें