राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक दो सौ सात करोड़ 29 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले चौबीस घंटे में 25 लाख 75 हजार से अधिक टीके लगाये गये। इसी अवधि में 16 हजार दो सौ 99 नये मामलों की पुष्टि हुई। देश में इस समय कुल एक लाख 25 हजार 76 मरीजों का इलाज चल रहा हैं । संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव पांच-तीन प्रतिशत है। पिछले चौबीस घंटे में 19 हजार 431 मरीज स्वस्थ हुए। महामारी से अब तक चार करोड़ 35 लाख 15 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं ।
courtesy newsonair