आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में सेवा पखवाड़ा-2022 के तहत स्वच्छतादूतों का ‘स्वच्छता गौरव सम्मान’ कार्यक्रम एवं पी.एम. स्वनिधि के लाभार्थियों के बच्चों का पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि – “सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित प्रतियोगिता के सभी विजेता छात्रों को मैं शुभकामनाएं देता हूं। जीवन में जिन्होंने भी धरती से आसमान को छूने का कार्य किया है, वे सभी लोग अभावों में रहे हैं, लेकिन उन लोगों ने इतिहास बनाने का काम किया है।”
उन्होंने आगे कहा कि – “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, वे हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने समुद्र तट से राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा की। उनके जीवन से भी हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि – “हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारे शहरी क्षेत्र के चार निकायों को 01 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण श्रेणी में भी हमने 6 पुरस्कार जीते हैं। हमारे ऋषि-मुनियों ने भी स्वच्छता की अलग-अलग व्याख्या की है। समरस जीवन जीने के लिए साफ-सफाई, संतोष, तपस्या, स्वाध्याय और ईश्वर की प्रार्थना जरूरी है।”
News & Image Source : Twitter @OfficeofDhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #uttarakhand #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें