देहरादून में आज 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
201
देहरादून में आज 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
देहरादून में आज 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ Image source : Twitter @pushkardhami

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तराखंड के देहरादून में 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता-2022 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि -“यह मेरा सौभाग्य है कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन में आप सभी बहादुर और जांबाज खिलाड़ियों के बीच उपस्थित होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। भारत में तीरंदाजी को धनुर्विद्या के नाम से जाना जाता है। यह प्रमुख खेल होने के साथ-साथ युद्ध की भी एक प्राचीन विधा रही है। देवभूमि उत्तराखण्ड में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होना गर्व का विषय है। जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमें खेल भाव से कार्य करना चाहिए। आज खेल के क्षेत्र में हमारे युवाओं द्वारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार प्रदेश और देश का नाम रोशन किया जा रहा है।”

देहरादून में आज 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
Image source : Twitter @ukcmo

उन्होंने आगे कहा कि – “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में समरथ खेल संस्कृति का विकास हो रहा है, इसका प्रमाण हमारे खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों के क्षेत्र में किए जा रहे ऐतिहासिक प्रदर्शन है।”

मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक रिजर्व पुलिस लाइन देहरादून में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों की करीब 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इनमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, गुजरात, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, आरपीएफ, एसएसबी और असम राइफल्स की टीमें हिस्सा लेंगी।

Image source : Twitter @pushkardhami

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi  #SportsNews #Dehradun #Uttarakhand #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here