देहरादून में आज शुक्रवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के 62वें स्थापना दिवस परेड समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित किया। मीडिया की माने तो, आईटीबीपी के 62वें स्थापना दिवस परेड समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “दीपावली पर जब लोग अपने घर में दिए जलाते हैं तो एक दीया देश की सीमा पर तैनात हमारे जवानों के त्याग, बलिदान, साहस व शौर्य के सम्मान में भी जलाते हैं। आज जनता अपने घरों में इसलिए सुरक्षित है क्योंकि हमारे जवानों ने अपने जीवन के स्वर्णिम वर्ष सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए समर्पित किये हैं। आपकी सेवा, त्याग और बलिदान अनमोल है और देश उसका सम्मान करता है। मोदी सरकार ने सेना की तर्ज पर CAPF के लिए भी विमान और रेलवे में कोटा तय कर दिया है।”
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने आगे कहा कि, “आज आईटीबीपी का स्थापना दिवस है। शौर्य, दृढ़ता और समर्पण के मूलमंत्र के साथ हमारे आईटीबीपी योद्धाओं ने 62 वर्षों से भारत की दुर्गम सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है।” ITBP और सेना के जवान जब तक सीमा पर तैनात हैं तब तक देश की एक इंच भूमि पर भी कोई कब्जा नहीं कर सकता। आज आईटीबीपी का स्थापना दिवस है। शौर्य, दृढ़ता और समर्पण के मूलमंत्र के साथ हमारे आईटीबीपी योद्धाओं ने 62 वर्षों से भारत की दुर्गम सीमाओं को सुरक्षित करने का काम किया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें