मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि – “राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित सभी भाई-बहनों का मैं हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी युवाओं को देखकर प्रदेश के युवा खेल, संस्कृति, सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु आप सभी से प्रेरणा लेंगे।”
सीएम धामी ने कहा कि – “सभी लोक कलाकार हमारे प्रदेश की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं। लोक कलाकार हमारी संस्कृति, परंपराओं और पूरे प्रदेश के सच्चे मायनों में ब्रांड एम्बेसडर हैं। देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा ना केवल प्रतिभा से संपन्न हैं बल्कि सामर्थवान व परिश्रमी भी हैं। हमारे प्रदेश के युवा सभी क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि – “अभी-अभी हमने अमृत महोत्सव मनाया है। आजादी के 75 वर्षों में देश ने अनेक उपलब्धियों को हासिल किया है अब उससे भी आगे बढ़ने का समय है। इस अमृत काल में हम सभी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है।”
Courtesy & Image source : Twitter @OfficeofDhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CMDhami #Dehradun #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें