मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून में राज्य स्तरीय ‘खेल महाकुम्भ – 2022’ के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि – “आज खेल महाकुंभ 2022 में हजारों लोग यहां पर है और आने वाले समय में यह संख्या बढ़ती जाएगी। उत्तराखण्ड के कोने-कोने से आए हुए खिलाड़ियों का मैं हृदय की गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। आप सभी खिलाड़ियों की ऊर्जा देखकर मैं आश्वस्त होकर कह सकता हूं कि हमारे प्रदेश विशेषकर पहाड़ की जवानी अब बेकार नहीं जाएगी और आप सभी निरंतर हमारे इस गौरव को बढ़ाने का कार्य करेंगे।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि – “खेल महाकुंभ में हमारे प्रदेश की बेटियां भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं, इसके लिए मैं बेटों को तो बधाई देता ही हूं साथ ही बेटियों को भी विशेष रूप से बधाई देता हूं। यह आप सब की प्रतिभा का ही कमाल है कि आज पूरे विश्व के मानचित्र पर भारत का मान-सम्मान और पहचान हर क्षेत्र में बढ़ रही है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”
सीएम धामी ने आगे कहा कि – “आज हमारे युवा खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के सामर्थ का परिचय कराया जा रहा है। मुझे खुशी है कि आज खेल महाकुंभ का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करना भी है। मुझे बताते हुए अत्यंत गौरव की अनुभूति हो रही है कि उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू करने करने के साथ ही नई खेल नीति बनाकर युवा खिलाड़ियों का भी ध्यान रखने का कार्य किया है।”
Courtesy & Image source: Twitter @ukcmo
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CMDhami #Dehradun #Uttarakhand #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें