द्रौपदी मुर्मू असम में भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों से मिलेंगी

0
198

एनडीए की राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज असम में सत्‍तारूढ भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी दलों-असम गण परिषद और युनाइटेड पीपल्‍स पार्टी लिबरल के सांसदों और विधायकों से मिलेंगी। राष्‍ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है । असम से पार्टी के लोकसभा में नौ और राज्‍यसभा में चार सदस्‍य हैं, जबकि असम गण परिषद और युनाइटेड पीपल्‍स पार्टी लिबरल के राज्‍यसभा में एक-एक सदस्‍य हैं । 126 सदस्‍यों की राज्‍य विधानसभा में सत्‍तारूढ एनडीए के 78 सदस्‍य हैं। इनमें भाजपा के 62, असम गण परिषद के नौ और युनाइटेड पीपल्‍स पार्टी लिबरल के सात सदस्‍य शामिल हैं । अखिल भारतीय युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रमुख और लोकसभा सदस्‍य बदरूद्दीन अजमल भी श्रीमती मुर्मू को अपनी पार्टी के 15 विधायकों के समर्थन की घोषणा पहले ही कर चुके हैं ।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here