जीवन जे कांग और नवीन जॉन की वेब सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ के तीनों सीजन को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। अब हनुमान जयंती (23 अप्रैल) के खास मौके पर निर्माताओं ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। मीडिया की माने तो, मेकर्स ने ‘द लीडेंज ऑफ हनुमान’ के चौथे सीजन का ऐलान कर दिया है, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘द लीडेंज ऑफ हनुमान’ जल्द डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार, डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘द लीडेंज ऑफ हनुमान’ का टीजर साझा किया है। उन्होंने लिखा, ‘बजरंगबली ने बुलाया है, आना तो पड़ेगा।’ इस सीरीज को आप हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी भाषाओं में देख सकते हैं। ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का पहला सीजन 29 जनवरी, 2021 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 27 जुलाई, 2021 में आया था। सीरीज का तीसरा सीजन 12 जनवरी, 2024 में रिलीज हुआ था।
Bajrangbali ne bulaya hai, aana toh padega!#HotstarSpecials #TheLegendOfHanuman, new season coming soon only on @DisneyPlusHS#TheLegendOfHanumanOnHotstar @GraphicIndia pic.twitter.com/eMwkLSeoRd
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) April 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें