धनबाद: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के धनबाद में सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक नगर निगम कर्मचारी की मौत हो गई है जबकि 2 घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध स्थित पूजा टॉकीज के पास का है। बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी बस की चपेट में आकर नगर निगम के सफाई कर्मी बजरंगी भुइंया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों ही सफाईकर्मी बस्ताकोला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala