हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित तीन दिन का मुख्य सचिवों का राष्ट्रीय सम्मेलन आज सम्पन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल और आज इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसके बाद वे वहां से रवाना हुए। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने कांगडा जिले के गग्गल हवाई अड्डे पर उन्हें रवाना किया। तीन दिन के अपनी तरह के इस पहले सम्मेलन में, प्रभावी शासन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
courtesy newsonair