मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धामपुर क्षेत्र हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर दुर्गा विहार बाइपास के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार क्रेटा कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो सवार दूल्हा-दूल्हन सहित सात लाेगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह लोग आपस में रिश्तेदार थे। टेंपो चालक ने सीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, कार में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्वजन मेरठ ले गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तीबड़ी निवासी खुर्शीद अहमद पांच दिन पहले अपने बेटे विशाल का निकाह करने के लिए झारखंड के जिला देवघर थाना मघुपुर क्षेत्र के गांव पतवाबाद कुछ रिश्तेदारों के साथ गए थे। यहां उन्होंने अलीमुद्दीन की बेटी खुशी से बेटे का निकाह कराया और शुक्रवार की रात ट्रेन से मुरादाबाद आ गए। मुरादाबाद से देर रात कोई वाहन न मिलने पर खुर्शीद ने मुरादाबाद के थाना काठ क्षेत्र के गांव कासमपुर निवासी अजब सिंह का टेंपो किराए पर ले लिया। सभी टेंपो में सवार होकर गांव तीबड़ी के लिए रवाना हुए। रात में ढ़ाई बजे जब टेंपो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर धामपुर में दुर्गा विहार बाईपास के पास पहुंचा तो अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टेंपो में सवार 65 वर्षीय खुर्शीद, 22 वर्षीय बेटा विशाल, नव विवाहिता 22 वर्षीय खुशी, खुर्शीद का साडू हल्दौर क्षेत्र के गांव खारी निवासी 40 वर्षीय मुमताज, उसकी पत्नी 32 वर्षीय रूबी और बेटी 10 वर्षीय बुशरा की मौके पर ही मौत हो गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक अजब सिंह की सीएचसी उपचार के लिए भेजा। यहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हुई। उधर, कार चालक सुहेल पुत्र हबीब अल्वी व अमन पुत्र मिर्जा इमरान निवासी मोहल्ला कोटरा, थाना शेरकोट भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी से जिला मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में स्वजन दोनों को उपचार के लिए मेरठ ले गए। घटना की सूचना पर सीएचसी में एसपी अभिषेक झा, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, एसडीएम धामपुर आदि अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोपहर के समय डीएम अंकित अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मृतक खुर्शीद के बेटे बिलाल की तहरीर पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हादसे का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार थी और लापरवाही रही। हालांकि रात में हल्का कोहरा भी था। कार चालक ने गलत दिशा से एक बस को ओवर टेक करने के चक्कर में टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो हाइवे किनारे लगे एक यूनिपोल में टकराया। उधर, पीछे से आई कार ने एक बार फिर टेंपाे को टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि यूनिपोल भी गिर गया। दो बाद टक्कर लगने और यूनिपोल व कार के बीच में टेंपो आ जाने से पूरी तरह से पिचक गया और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। बिजनौर में हुए भीषण सड़क हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। उन्होंने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त स्वजन के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों के उपचार को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें