मप्र: लोकसभा चुनाव के संग्राम के बीच मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। मीडिया की माने तो, दरअसल, कल 1 मई को विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने धार वासियों से भाजपा के लिए वोट करने की अपील की। साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कह दिया कि कांग्रेस को वोट ना करने पर वे हर बूथ पर 25 लाख का विकास कार्य करवाएंगे। लोगों को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा- “क्या यह प्रयास करेंगे आप सभी कि हमारे पूरे बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट ना मिले। ऐसे पोलिंग बूथ पर मैं 25 लाख के विकास के कार्य कराउंगा।”
कांग्रेस ने काले धन का लगाया आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय का यह भाषण वायरल होने के बाद, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एडवाइजर के के मिश्रा ने कहा- “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने, विधायकों-सांसदों को खरीद कर सरकार गिराने का आधार ही काला धन रहा है।” उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर भी इंदौर में काले धन के उपयोग से जीत दर्ज करने का आरोप लगाया। मिश्रा ने कहा- “कैलाश विजयवर्गीय जी के बयान से हमें कोई आश्चर्य नहीं है, क्योंकि इस तरह के बयान वे देते रहते हैं। उनके पास अकूत दौलत है। वे किसी भी व्यक्ति को खरीद सकते हैं। वे किसी भी व्यक्ति को बेच सकते हैं।” केके मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता और दौलत के नशे में अंधे होने का भी आरोप लगाया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें