आईपीएल 2023 के रोमांच के बीच गुरुवार शाम को उस वक्त सोशल मीडिया पर हड़कंप सा मच गया, जब एक-एक कर दिग्गजों के ट्विटर से ब्लू टिक हटना शुरू हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को अब से कुछ ही समय पहले ट्विटर ने ब्लूटिक देकर वैरीफाई किया था, अब वे बिना ब्लूटिक के हो गए थे। इस बीच जब लोग गुरुवार को आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर का मैच देख रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखना शुरू किया कि उनका ब्लूटिक चला गया है, इसके बाद लोगों ने खुद अपना भी चेक किया तो पता चला कि ब्लूटिक गायब हो चुका है।
मीडिया सूत्रों की माने तो विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन, आईपीएल 2023 के बीच में ही भारतीय क्रिकेट के इन तीन दिग्गजों को आधी रात को जोर का झटका लगा है। फैंस को भी जब इसके बारे में पता चला तो उनकी भी नींद उड़ गई। क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस झटके से बच नहीं पाए हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा झटका, भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों को लगा है तो आपको ज्ञात हो कि रोहित, विराट और धोनी के माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं। इसके बावजूद नई पॉलिसी के तहत इन दिग्गजों के अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें