नई दिल्ली में आयोजित आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2023 समारोह में CM सुखविन्द्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समारोह में CM सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा, हिमाचल प्रदेश ने दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। मैं कांगड़ा जिले के बीड़-बिलिंग को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटक गंतव्य स्वर्ण श्रेणी और लाहौल-स्पीति जिले के स्पीति को सर्वश्रेष्ठ इको-पर्यटन गंतव्य स्वर्ण श्रेणी में पुरस्कार जीतने पर बधाई देता हूं। हमारी सरकार नए पर्यटन गंतव्यों को विकसित कर, पर्यटन अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण कर पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने आगे कहा, मैं निवेशकों से हिमाचल में पर्यटन क्षेत्र में उदारतापूर्वक निवेश करने का आह्वान करता हूं। हम पर्यटन परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति की सुविधा प्रदान करने के अलावा निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।
नई दिल्ली में आयोजित आउटलुक ट्रैवलर अवार्ड्स-2023 समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश ने दो प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया।मैं कांगड़ा जिले के बीड़-बिलिंग को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटक गंतव्य स्वर्ण श्रेणी और लाहौल-स्पीति जिले के… pic.twitter.com/EGS9ES2x6R
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 9, 2023
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें