मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते से संबंधित संयुक्त समिति की आठवीं बैठक कल नई दिल्ली में संपन्न हो गई। पांच दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में अपर सचिव राजेश अग्रवाल तथा मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्रालय में वरिष्ठ निदेशक सुगुमारी एस. षणमुगम ने की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि समिति का प्राथमिक उद्देश्य समझौते को आधुनिक बनाना है ताकि इसे अधिक प्रभावी, उपयोगी और व्यापार के लिए अनुकूल बनाया जा सके। इसमें कहा गया है कि आसियान, भारत के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापार भागीदार है। इसकी भारत के वैश्विक व्यापार में लगभग 11 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार एक खरब 21 अरब डॉलर तक पहुंच गया। बैठक में आसियान के ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस मलेशिया, म्यामां, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in