मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली के शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने मंत्रालय के अधीन तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) से राष्ट्रीय खेलों में सीएसआर में प्रायोजन प्रदान करने का भी अनुरोध किया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम धामी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि, “नई दिल्ली में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री @HardeepSPuri जी से मुलाकात कर उन्हें आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान उनसे मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ONGC और IOC से राष्ट्रीय खेलों के लिए CSR स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध भी किया। माननीय मंत्री जी ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है साथ ही उनसे राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी CSR स्पॉन्सरशिप पर चर्चा हुई।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें