आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने FICCI HEAL के 16वें वार्षिक हेल्थकेयर सम्मेलन का उद्घाटन किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली दुनिया में सबसे सस्ती होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। नई दिल्ली में स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित FICCI के 16वें वार्षिक सम्मेलन-”FICCI HEAL-2022” का उद्घाटन करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली राष्ट्र निर्माण का प्रमुख स्तम्भ है। यह अर्थव्यवस्था के साथ-साथ नागरिकों को खुशहाल रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।
उपराष्ट्रपति ने कहा है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्यक्रम गरीब और अमीर के बीच खाई पाटने में बहुत सफल रहा है। शिशु मृत्यु दर में कमी आने की चर्चा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि 1990 में एक हजार शिशुओं पर मृत्यु दर 88 थी, जो अब कम होकर एक तिहाई रह गई है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @VPSecretariat
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #newdelhi #india
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें