नई दिल्ली: कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की

0
221
नई दिल्ली: कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की
नई दिल्ली: कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की Image Source : Twitter @AmitShah

कल नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सुरक्षा ग्रिड के कार्यों और पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद की घटनाओं को कम करने के विभ‍िन्न उपायों की समीक्षा की। केंद्रीय गृहमंत्री ने सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खात्मे के लिए सुनियोजित आतंकरोधी अभियानों के जरिए समन्वित प्रयास जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को सीमा और नियंत्रण रेखा को अभेद्य बनाने के प्रयास करने चाहिए। बैठक के दौरान गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों की भी समीक्षा की गई। संबंधित एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित करने के लिए क्षमताओं में सुधार करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य समृद्ध और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर का है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए जम्मू -कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की। कोविड महामारी के कारण 2 वर्ष के अंतराल के बाद यह यात्रा आयोजित की गई थी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख मनोज पांडेय, रॉ प्रमुख सामंत गोयल और सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने इस बैठक में भागीदारी की।

Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @AmitShah

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #newdelhi #amitshah #jammukashmir #headline #newsblog #india #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here