आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सौंग बांध पेयजल परियोजना के लिए ₹1774 करोड़ की धनराशि का वित्त पोषण भारत सरकार से विशेष सहायता के अन्तर्गत कराने एवं बाह्य सहायतित परियोजनाओं की ऋण राशि पर लगाई गई सीलिंग को हटाए जाने का अनुरोध किया।
सीएम धामी ने बताया कि सौंग बांध पेयजल परियोजना के पूर्ण होने के बाद देहरादून नगर व इसके उपनगरीय क्षेत्रों की लगभग 10 लाख आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा एवं परियोजना के अंतर्गत निर्मित झील से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सौंग बांध के निर्माण से जनपद देहरादून के 10 ग्रामों की लगभग 15000 से अधिक आबादी को प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से सुरक्षा मिलेगी। सीएम धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सौंग बांध पेयजल परियोजना को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिए जाने हेतु अपना आभार भी प्रकट किया।
Courtsey : Twitter @pushkardhami
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NewDelhi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें