नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने कल एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक आयोजित की

0
224
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने कल एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक आयोजित की
नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने कल एशियाई क्षेत्रीय मंच की वर्चुअल बैठक आयोजित की Image Source : Twitter @ECISVEEP

नई दिल्ली में कल निर्वाचन आयोग ने एशियाई क्षेत्रीय मंच की एक वर्चुअल बैठक आयोजित की। बैठक का शीर्षक था – चुनावों को समावेशी, लोगों की पहुंच के भीतर और सहभागिता युक्त बनाना। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाए तभी फलती-फूलती हैं जब सभी वर्गों का समान रूप से प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने कहा कि कोई भी लोकतंत्र तब तक सार्थक और आकांक्षी नहीं हो सकता जब तक वह अपने नागरिकों के लिए समावेशी न हो और समाज के विभिन्न वर्ग उसमें बिना किसी भय के भागीदारी कर सकें। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि चुनाव प्रबंधन निकायों को लगातार अपना मूलयाकंन करते रहना चाहिए और निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उभरती चुनौतियों से मुकाबले के लिए खुद को मजबूत बनाना चाहिए।

Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @ECISVEEP

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #newdelhi #ec #reporters #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here