नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 16 से 23 अगस्त के बीच पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 खेली जाएगी। युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अनुसार देश की कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं। इसमें कुल 56 मैच खेले जाएंगे और लीग के पहले चरण में 300 खिलाड़ी खेलेंगे।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस स्पर्धा के 3 चरणों के लिए कुल 53 लाख 72 हजार रुपए आवंटित किए हैं। इस आवंटन में 15 लाख 50 हजार पुरस्कार राशि भी शामिल है।
मैच प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे शुरू होंगे और फाइनल मैच शाम 5 बजे खेला जाएगा। 19 अगस्त को अवकाश का दिन रहेगा।
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 का पहला और दूसरा चरण राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। टीमों की अंतिम रैंकिंग पहले 2 चरणों के समापन के बाद निर्धारित की जाएगी। तीसरे चरण में वर्गीकृत मैच होंगे जहां प्रत्येक टीम कम से कम 3 मैच खेलेगी।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @kheloindia
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #kheloindia #hockey #sportsnews #reporters #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india