नई दिल्ली: पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16, 16 से 23 अगस्त के बीच खेली जाएगी

0
222
File Photo

नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 16 से 23 अगस्त के बीच पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 खेली जाएगी। युवा कार्य और खेल मंत्रालय के अनुसार देश की कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही हैं। इसमें कुल 56 मैच खेले जाएंगे और लीग के पहले चरण में 300 खिलाड़ी खेलेंगे।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस स्पर्धा के 3 चरणों के लिए कुल 53 लाख 72 हजार रुपए आवंटित किए हैं। इस आवंटन में 15 लाख 50 हजार पुरस्कार राशि भी शामिल है।
मैच प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे शुरू होंगे और फाइनल मैच शाम 5 बजे खेला जाएगा। 19 अगस्त को अवकाश का दिन रहेगा।
खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 का पहला और दूसरा चरण राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। टीमों की अंतिम रैंकिंग पहले 2 चरणों के समापन के बाद निर्धारित की जाएगी। तीसरे चरण में वर्गीकृत मैच होंगे जहां प्रत्येक टीम कम से कम 3 मैच खेलेगी।

Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @kheloindia

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsnow #media #kheloindia #hockey #sportsnews #reporters #breakingnews #headlines #headline #newsblog #newsupdate #india

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here