नई दिल्‍ली : पीएम मोदी कल ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे

0
212
Prime Minister to participate in ‘Udyami Bharat’ programme in New Delhi on June 30
Prime Minister to participate in ‘Udyami Bharat’ programme in New Delhi on June 30 Image source : twitter @airnewsalerts

नई दिल्‍ली में कल पीएम मोदी ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम कार्य निष्‍पादन वृद्धि योजना, पहली बार निर्यात करने वाले उद्यमियों की क्षमता निर्माण योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में नई विशेषताएं शामिल किए जाने का शुभारंभ करेंगे। वे इस कार्यक्रम के लाभार्थियों को डिजिटल रूप से सहायता भी अंतरित करेंगे।

पीएम मोदी हैकेथॉन 2022 का परिणाम घोषित करेंगे और राष्‍ट्रीय सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम पुरस्‍कार वितरित करेंगे। वे 75 उद्यमों को डिजिटल इक्विटी प्रमाण-पत्र भी जारी करेंगे।
कार्यक्रम ‘उद्यमी भारत’ सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यमों को सशक्‍त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। समय-समय पर सरकार ने मुद्रा योजना, आपात ऋण गारंटी योजना और पारंपरिक उद्योगों को सबल बनाने की वित्‍तीय सहायता योजना जैसे अनेक उपाय किए हैं।

पीएम मोदी 6,000 करोड़ रूपये के परिव्‍यय से सूक्ष्‍म लघु और मध्‍यम उद्यम कार्य निष्‍पादन वृद्धि योजना का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्‍य राज्‍यों में इन उद्यमों की क्षमता बढ़ाना है।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image source : Twitter @airnewsalerts

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here