नई दिल्ली : भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक कल होगी

0
228
New Delhi: India-Oman Joint Commission Meeting to be held tomorrow
New Delhi: India-Oman Joint Commission Meeting to be held tomorrow Image Source : newsonair.gov.in

भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक कल नई दिल्ली में होगी। बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और ओमान की सल्तनत के वाणिज्य, उद्योग और निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल युसेफ करेंगे। कैस बिन मोहम्मद अल यूसेफ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बहु-क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल आज से भारत का दौरा कर रहा है । 48 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य, खनन, पर्यटन, दूरसंचार, ऊर्जा, शिपिंग और रियल एस्टेट जैसे विविध क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी और व्यापार प्रतिनिधि शामिल हैं।
ओमानी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 82 प्रतिशत बढ़कर 2021-2022 में 9.94 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और गतिशील आर्थिक संबंधों को नवीनीकृत करने और मजबूत करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी।

Courtsey : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here