नई दिल्ली: राष्ट्रपति मुर्मू ने आज़ादी@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे साफ राज्यों और शहरों को पुरस्कार प्रदान किए

0
269
नई दिल्ली: राष्ट्रपति मुर्मू ने आज़ादी@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे साफ राज्यों और शहरों को पुरस्कार प्रदान किए
नई दिल्ली: राष्ट्रपति मुर्मू ने आज़ादी@75 स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे साफ राज्यों और शहरों को पुरस्कार प्रदान किए Image Source : Twitter @airnewsalerts

आज राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में आजादी @75 स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2022 के सबसे साफ राज्‍यों और शहरों को पुरस्‍कार प्रदान किए।

राज्‍यों में पहला स्‍थान मध्‍य प्रदेश को मिला जबकि, चंडीगढ़ दूसरे और महाराष्‍ट्र तीसरे स्‍थान पर रहा। एक लाख से अधिक की आबादी की श्रेणी में सबसे साफ गंगा नगर का पुरस्‍कार हरिद्वार को दिया गया, जबकि वाराणसी द्वितीय और ऋषिकेश को तृतीय स्‍थान मिला।

सफाई मित्र सुरक्षा की श्रेणी में सर्वोत्‍तम शहर का पुरस्‍कार आंध्र प्रदेश के तिरूपति को मिला है। इंदौर को लगातार छठी बार सबसे स्‍वच्‍छ शहर का पुरस्‍कार दिया है। दूसरे स्‍थान पर सूरत और तीसरे स्‍थान पर नवी मुंबई है। महाराष्‍ट्र के छावनी बोर्ड श्रेणी में देवलाली को सर्वोत्‍तम घोषित किया गया है। त्रिपुरा को छोटे राज्‍यों की श्रेणी में पुरस्‍कार मिला है। कर्नाटक के शिवमोगा को सबसे तेज यातायात गति का पुरस्‍कार मिला है।

इस अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए कहा कि स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2022 में चार हजार से अधिक शहरों ने भागीदारी की और इस वर्ष नौ करोड़ से अधिक नागरिकों ने अपने विचार प्रकट किए। उन्‍होंने स्‍वच्‍छता के बारे में लोगों में जागरुकता लाने के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की सराहना की।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि स्‍वच्‍छ भारत मिशन का ध्‍यान लगभग 15 हजार एकड़ की उस मुख्‍य भू‍मि पर है जो कूड़ा-करकट से भरी पड़ी है। उन्‍होंने स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण 2022 में सहयोग करने के लिए राज्‍यों की प्रशंसा की।

समारोह में विभिन्‍न श्रेणियों में 160 से अधिक पुरस्‍कार दिए गए। इसमें लगभग 1,800 लोगों ने भाग लिया।

Courtesy : newsonair.gov.in

Image Source : Twitter @airnewsalerts

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here