नई दिल्ली: राष्ट्रपति मुर्मू ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम “अस्मिता” को संबोधित किया

0
89
नई दिल्ली: राष्ट्रपति मुर्मू ने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम
Image Source : @rashtrapatibhvn

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम “अस्मिता” को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि – “मैं सभी देशवासियों की ओर से समस्त ‘वीर नारी’ बहनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूं। मुझे यह जानकर संतोष हुआ है कि वीर-नारी बहनों के कल्याण के लिए ‘आह्वान’ नामक योजना चलाई जा रही है। इसके लिए मैं ‘आवा’ की विशेष सराहना करती हूं। आवा’ द्वारा यहां प्रदर्शित की गई Entrepreneur Exhibition से भारत की नारी प्रतिभा की सुंदर झलक देखने को मिली है। हमारी बहनें, decoration से लेकर utility तक, अनेक सुंदर और उपयोगी वस्तुएं कुशलता के साथ बना रही हैं और प्रस्तुत कर रही हैं। मैं आशा करती हूं कि उद्यमशील महिलाओं की प्रतिभा और परिश्रम को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहेगा।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि – “एक पुरानी कहावत है ‘Behind every successful man, there is a woman’. इस कहावत की जगह आज यह कहना चाहिए, ‘Beside every successful man, there is a woman’. ऐसी सोच के साथ ही, नारी की अस्मिता को मजबूत बनाना तथा नारी के आत्म-गौरव का सम्मान करना, संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि – “जन्म देने की क्षमता केवल नारी में ही है। नारी में नेतृत्व देने की क्षमता भी है, यह विश्वास सभी बहनों में होना चाहिए। नारीत्व में नेतृत्व समाहित है। अनेक समारोहों में मेरी मुलाक़ात ऐसी बहनों और बेटियों से होती रहती है जो विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के शिखर पर आसीन हैं। उनमें से अधिकांश बहनों और बेटियों ने सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए, गंभीर चुनौतियों का सामना किया है। सरल शब्दों में कहें तो ‘नारी में अपार शक्ति है, नारी कुछ भी कर सकती है।'”

Courtsey : @rashtrapatibhvn

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #PresidentMurmu #NewDelhi #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here