नई दिल्‍ली: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ईडी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग

0
30
नई दिल्‍ली: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ईडी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोधी कानून के प्रावधानों के अंतर्गत पिछले वर्ष 30 हजार करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य की संपत्तियां पीड़ितों और उसके सही हकदारों को लौटाई हैं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने आज नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को न्‍याय दिलाने के लिए वचनबद्ध है जिनके कारोबार वित्तीय धोखाधड़ी के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने इस क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों में विश्‍वास और बढ़ता है। उन्‍होंने कहा कि निदेशालय ने देश की आर्थिक अखंडता को सुनिश्चित करने और आर्थिक अपराधों से निपटने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्‍होंने कहा कि ऐसे समय में जब आर्थिक अपराध जटिल हो गये है और राष्‍ट्रीय सीमाओं को पार कर गये हैं, प्रवर्तन निदेशालय की भूमिका और भी महत्‍वपूर्ण तथा प्रासंगिक हो जाती है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि दवाब सहने के बावजूद निदेशालय उन लोगों से सख्‍ती से निपट रहा है जो खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। इस अवसर पर प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक राहुल नवीन ने एजेंसी की विभिन्‍न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here