मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर आज नई दिल्ली में सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैस़ल बिन फरहान अल सऊद के साथ बैठक करेंगे। सऊदी अरब के विदेश मंत्री दो दिन की भारत यात्रा पर कल दिल्ली पहुंचे।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत और सऊदी अरब की मित्रता सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक रिश्तों पर आधारित है।
भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार साझीदार है जबकि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। वित्त वर्ष 2023 के दौरान दोनों देशों के बीच 52 अरब 76 करोड़ डॉलर का व्यापार हुआ। सऊदी अरब में भारतीय समुदाय के लोगों की संख्या 26 लाख 50 हजार से अधिक है और वे दोनों देशों के बीच सेतु का काम करते हैं। वार्षिक हज यात्रा भारत और सऊदी अरब के बीच संबंधों का एक और महत्वपूर्ण घटक है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in