हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। सीएम ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का निमंत्रण दिया और विभिन्न विषयों पर संवाद किया। जानकारी के अनुसार, इसके बाद वे फरीदाबाद में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद शाम को वे दिल्ली से गुजरात के लिए रवाना होंगे जहां सीएम गुरुवार को 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट 2024 में हिस्सा लेंगे।
मीडिया की माने तो, हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आगामी 2 फरवरी से फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहे सूरजकुंड मेले के उद्घाटन हेतु राष्ट्रपति जी को आमंत्रित किया। अपना बहुमूल्य समय देने हेतु आपका हृदय से आभार राष्ट्रपति जी!
माननीया राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
आगामी 2 फरवरी से फरीदाबाद में आयोजित होने जा रहे सूरजकुंड मेले के उद्घाटन हेतु राष्ट्रपति जी को आमंत्रित किया।
अपना बहुमूल्य समय देने हेतु आपका हृदय से आभार राष्ट्रपति जी!@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/zxGL7I18yk
— Manohar Lal (@mlkhattar) January 10, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें