नई दिल्ली : देशभर में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। दिल्ली में पानी की छोटी बोतलों और सॉस के सैशे पर पाबंदी लग सकती है और उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगेगा। दिल्ली में कल से यानी एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लग जाएगा। कल 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 वस्तुओं पर पाबंदी लगने जा रही है, जिनमें गुब्बारों और आइसक्रीम में यूज होने वाले प्लास्टिक स्टिक से लेकर सिगरेट की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली फिल्म है। इसके लिए दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग पूरी तैयारी कर चुका है। 1 जुलाई से नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगेगा।
देश की राजधानी दिल्ली में पानी की छोटी बोतलों और पाउच पर पाबंदी लग सकती है। राजधानी में इस तरह की छह वस्तुओं की पहचान की गई है, जिनके कारण प्लास्टिक प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है। इनमें प्लास्टिक बैनर-पोस्टर, केचप और सॉस के छोटे सैशे भी शामिल हैं। एकल उपयोग प्लास्टिक से बनी 19 वस्तुओं पर 1 जुलाई से देशभर में पाबंदी लगने वाली है। लगभग दो महीने पहले से इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। बता दे कि दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (सिंगल यूज प्लास्टिक) से बने 19 चिह्नित उत्पादों पर लागू प्रतिबंध को अमल में लाने के लिए एक जुलाई से अभियान चलाएगा और इन आदेशों का पालन न करने वाले सभी विनिर्माताओं, आपूर्तिकर्ताओं, वितरकों एवं विक्रेताओं पर कार्रवाई करेगा।