नई KTM Duke 390 और Duke 250 भारत में हुई लॉन्च

0
234

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM ने अपनी जेन-3 ड्यूक सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए लाइनअप में KTM 390 ड्यूक और KTM 250 ड्यूक शामिल हैं। जेन-3 KTM ड्यूक सीरीज़ में कई तरह के सुधार किए गए हैं, जिनकी शुरुआत ऑल न्यू प्लेटफॉर्म से होती है, जिसमें एल्युमीनियम सब-फ्रेम और ट्रेलिस फ्रेम हैं। इन बाइक्स में LC4c इंजन लगा है, जो पावर और परफॉर्मेंस के मामले में बेहतरीन है। KTM 390 Duke में बड़ा 399-cc इंजन है जबकि KTM 250 Duke 250-cc इंजन से लैस है। ओवरऑल परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए सिलेंडर हेड और गियरबॉक्स को ऑप्टिमाइज किया गया है। इन मोटरसाइकिलों को केटीएम इंडिया की वेबसाइट या केटीएम शोरूम पर जाकर बुक कराया जा सकता है।

मीडिया की माने तो, कंपनी ने KTM 250 ड्यूक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए और 390 ड्यूक की शुरुआती कीमत 3.11 लाख रुपए रखी है। दोनों कीमतें दिल्ली, एक्स-शोरूम हैं। नई 250 ड्यूक मौजूदा मॉडल से लगभग 779 रुपए महंगी हो गई है, वहीं न्यू जनरेशन 390 ड्यूक की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 13 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स 4,499 रुपए की टोकन मनी देकर बाइकों को बुक कर सकते हैं। इसी महीने डीलरशिप पर बाइकें पहुंचा शुरू हो जाएंगी और इसके बाद डिलीवरी की जाएगी। कंपनी ने न्यू जनरेशन KTM 390 ड्यूक और 250 ड्यूक को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ये प्लेटफॉर्म एक ट्रेलिस फ्रेम और एक एल्यूमीनियम सब-फ्रेम के साथ मिलकर बना है। ये इंजन के साथ हायर स्पीड पर पावर-टू-वैट रेश्यो मैनेज करता है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

 

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here