नए अवतार में Hero Xtreme 160R 4V भारत में हुई लॉन्च

0
72

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भारत में अपनी Xtreme 160R 4V बाइक को लॉन्च कर दिया है। मीडिया की माने तो, कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0और प्रो शामिल हैं। कीमत की बात करें तो Xtreme 160R 4V के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 127,300, कनेक्टेड 2.0 वेरिएंट की कीमत 132,800 और प्रो वेरिएंट की कीमत 136,500 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं। बाइक की बुकिंग आज से को खुलेगी और बाइक की डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Hero MotoCorp ने अपनी Xtreme 160R 4V बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है। इस बाइक की कीमत 1.27 लाख रुपये से शुरू होकर 1.36 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है। Xtreme 160R 4V की बुकिंग आज से और डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। मीडिया सूत्रों की माने तो, 2023 Hero Xtreme 160R 4V के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब चार-वाल्व हेड हैं और इसलिए ही बाइक के नाम में 4V जोड़ दिया गया है। बाइक का नया इंजन 163 सीसी है, जो 8,500 आरपीएम पर 16.9hp की पावर और 14.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। Hero Xtreme 160R 4V मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके स्टैंडर्ड और कनेक्टेड वेरिएंट का वजन 144kg और Pro वेरिएंट का वजन 145kg है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here