नगरपालिका की टीम ने बस स्टैंड से हटाया अतिक्रमण

0
210

 शिवपुरी नगरपालिका की टीम द्वारा शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। नगरपालिका की टीम सुबह शहर में निकल कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रही है। शनिवार को भी सीएमओ शैलेश अवस्थी नगरपालिका की टीम के साथ बस स्टैंड पहुंचे और अतिक्रमण हटवाया।सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताया कि नगर पालिका शिवपुरी की टीम द्वारा शहर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अभी गत दिवस थीम रोड के किनारे स्थित कब्जे को हटवाया गया और आज बस स्टैंड पर किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। यहां दुकानदारों को भी समझाइश दी गई और चालानी कार्यवाही की गई। सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि अपनी जगह में ही दुकान का सामान रखें। रोड पर अतिक्रमण ना करें। इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। दुकानदारों को शहर की स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया कि कचरा कूड़ेदान में ही डालें। यदि बाहर गंदगी की जाएगी तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही शहर के नागरिकों से चर्चा करते हुए सीएमओ ने कहा कि यदि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है तो सभी को सहयोग करना होगा। कचरा बाहर ना फेंके और सड़क पर अतिक्रमण ना करें। तभी नगरपालिका की टीम भी बेहतर ढंग से काम कर पाएगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here