शिवपुरी जिले की नगर परिषद नरवर के निर्वाचन की आज मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गए। कुल 15 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के 4, इंडियन नेशनल कांग्रेस के 4, बहुजन समाज पार्टी एक और 6 निर्दलीय प्रत्याशी विजयी घोषित किये गए हैं। मतदान 6 मार्च, 2022 को हुआ था।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री बी.एस. जामोद ने जानकारी दी है कि विभिन्न नगरीय निकायों में रिक्त 20 पार्षदों के लिये भी मतदान हुआ था। उनके भी परिणाम आज घोषित किये गये हैं। नगरीय निकाय लखनादौन के वार्ड 6, सेंधवा के वार्ड 9, 13, 20 और 23, बड़वानी के 13, मंडलेश्वर के वार्ड 12 पाण्डुर्ना के वार्ड 12, मनावर के वार्ड 12, अंजड़ के वार्ड 7, खेतिया के वार्ड 11, बिजुरी के वार्ड 1 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी घोषित किये गये हैं। इसी तरह नगरीय निकाय धर्मपुरी के वार्ड 3, राघौगढ़ के वार्ड 13, मंडलेश्वर के वार्ड 10, चिचौली के वार्ड 1, नेपानगर के वार्ड 14, जोबट के वार्ड 13, सारणी के वार्ड 21 और छनैरा के वार्ड 6 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।