नमो भारत के भारतीयों, अयोध्‍या तुम्‍हें पुकार रही है- DailyAawaz CEO अनुभूति

0
160

DailyAawaz की विशेष रिपोर्ट: मानवीय दृष्टि से श्रीराम तो आदर्श की पराकाष्ठा हैं और वे हमारी आस्था का गौरीशंकर शिखर हैं। राम अनिर्वचनीय हैं फिर भी हम भारतीयों की उनके प्रति आस्था और श्रद्धा का आधार, हमें यह कहने का साहस देता है कि पूरे विश्व में भगवान राम निर्विवाद आदर्श के रूप में सर्वोच्च शिखर हैं और उनके द्वारा जो आदर्श स्थापित किया गया है वह सभी के लिए अनुकरणीय है।

भगवान श्री राम को ‘मर्यादा पुरूषोत्तम’ भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने कई पारिवारिक, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और नैतिक जिम्मेदारियों को आदर्श रूप में स्थापित किया है। पुत्र, भाई, पति, मित्र और राजा के रूप में भगवान राम की जीवन शैली अद्वितीय और अनुकरणीय है। तभी तो हर भारतीयों के आराध्य हैं श्रीराम।

श्रीराम की दिनचर्या, उनका गुरुजनों, परिजनों एवं अपने प्रियजनों के प्रति सम्मान व प्रेम का भाव, उनका न्याय के प्रति समर्पण, उनकी करुणा, साहस, विनम्रता, धैर्य, वचन का पालन, अपने भक्तों के प्रति उनका प्रेम, परिवार, मित्र और प्रजा समाज के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ कर्तव्य का पालन, हम भारतीयों के लिए अमृतमयी प्रेरणा है। अयोध्या में बन रहे दिव्य राम मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम जी की कल प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन से पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व भी श्रीराम की मधुर धारा से तरंगित हो चुका है।

समस्त भारतीयों के हृदय को झंकारित करने वाले इस दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पित सोच की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है, क्योंकि पीएम मोदी में वो क्षमता है जिसके द्वारा वे अपनी आस्था और भारत के प्रति अपने निष्ठावान समर्पण को समय सीमा में खूबसूरत आकार देने में पूर्णता के साथ सक्षम हैं। इसलिए मैं तो इस अवसर पर पूरी निष्ठा से यह कहना चाहूँगी कि – नमो भारत के भारतीयों, अयोध्या तुम्हें पुकार रही है। कल (22.01.2024, सोमवार) के इस दिव्य ऐतिहासिक अवसर पर फिर एक बार नमो भारत..जय श्रीराम

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here