जानी-मानी सोशल वर्कर, बैंकर और प्ले बैक सिंगर अमृता फडणवीस ने कहा है कि, नयी शिक्षा नीति के द्वारा भारत ने शिक्षा क्षेत्र में एक सुनहरा कदम उठाया है। उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है। अपने ट्विट द्वारा उन्होंने शेयर किया है कि, NavbharatTimes एज्युकेशन ॲवॉर्डस् 2022, कार्यक्रम में राहुल नार्वेकर के साथ सहभागी होकर शिक्षा क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाली संस्थाओं को सन्मानित करने का अवसर मिला। यह संस्थाएँ भारत के भविष्य कों उज्ज्वल करने का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहीं है। यहाँ उन्होंने कहा कि, नयी शिक्षा नीति के द्वारा भारत ने शिक्षा क्षेत्र में एक सुनहरा कदम उठाया है, जिससे भारतीय युवको में राष्ट्रप्रेम, मूल्यनिष्ठा, कौशल्य विकसन और अभिरुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने कें अवसर प्राप्त होंगे। सही ढंग से पढ़ेगा इंडिया, तभी आगे बढ़ेगा इंडिया!
Image Source : Twitter @fadnavis_amruta