पूर्व क्रिकेटर व पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने परिवार सहित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचे। मीडिया की मोन तो, मंदिर पहुंचने पर मंदिर न्यास के अधिकारियों और पुजारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू परिवार सहित मां चिंतपूर्णी का आर्शीवाद लेने चिंतपूर्णी मन्दिर पहुंचे। यहां चिंतपूर्णी मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर न्यास के अधिकारियों और पुजारियों ने इनका स्वागत किया। शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार पूर्व क्रिकेटर एवं कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी एवं कांग्रेस सचिव संजीव कालिया ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई और मां के दरबार में हाजिरी लगवाई। वहीं मंदिर न्यास चिंतपूर्णी और पुजारियों की ओर से माता रानी का सरोपा और चुनरी मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने भेंट स्वरूप दी। इस मौके पर प्रशंसकों ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ सेल्फी भी खिंचाई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव सजीव कालिया,पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविन्दर छिंदा,पुजारी रोहन कालिया,क्लर्क गुरचरण सिंह,ए एस आई वचित्र सिंह,मन्दिर अधिकारी बलबंत सिंह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें