रोडरेज के मामले में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू की मान सरकार ने पटियाला स्थित घर पर दी गई सुरक्षा वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि सिद्धू के घर पर चार सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जिन्हें आज बुधवार सुबह वापस बुला लिया गया है हालांकि अभी सुरक्षा वापस लेने के कारणों का सरकार या अधिकारियों की तरफ से खुलासा नहीं किया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर चार सुरक्षाकर्मी उनके जेल जाने के बाद से ही तैनात थे, लेकिन अचानक उन्हें आज सुबह ही बुला लिया गया है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार,पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला स्थित घर की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को हटाया गया है। सरकार ने यह आदेश आज (8 फरवरी) सुबह को जारी किया। आदेश में कहा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पटियाला के यादवेंद्र कॉलोनी के घर पर सुरक्षा में तैनात चार पुलिसकर्मियों को हटाया जा रहा है।
सिद्धू को पंजाब सरकार से Z सिक्योरिटी मिली हुई
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार से Z सिक्योरिटी मिली हुई है लेकिन वह जेल में बंद हैं। उन्हें ये जेड सिक्योरिटी तब वापिस मिलेगी जब वो जेल से रिहा होंगे। लेकिन अमृतसर और पटियाला में सिद्धू के घर के बाहर चार-चार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाए गए थे। सरकार ने पटियाला के घर से तो चारों पुलिसकर्मियों को हटा लिया है।
Image Source : hindi.oneindia.com
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #NavjotSinghSidhu #Punjab #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें