नववर्ष 2023 की तैयारी में श्रद्धालु पहुंचे तीर्थ नगरी मथुरा

0
190
नववर्ष 2023 में श्रद्धालु पहुंचे तीर्थ नगरी मथुरा
नववर्ष 2023 में श्रद्धालु पहुंचे तीर्थ नगरी मथुरा

जगह जगह सेल्फी पॉइंट्स बनवाए गए हैं, साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के खानपान के लिए स्पेशल डिश भी तैयार की जा रही है, ताकि सर्दी के मौसम में उनको गर्मी का एहसास हो। नए साल को मनाने के लिए धर्म नगरी यूपी के मथुरा में भी बड़े जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। साल का पहला दिन भगवान के साथ मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बांके बिहारी के मंदिर पहुंचेंगे और श्रीकृष्ण जन्मस्थान गोवर्धन, बरसाना, गोकुल सहित अन्य मंदिरों में पहुंचकर ठाकुर जी के साथ नए साल का जश्न संपन्न करेंगे।

नववर्ष 2023 में श्रद्धालु पहुंचे तीर्थ नगरी मथुरा

मथुरा के वृंदावन में वर्ष के अंतिम दिन शनिवार और नए साल के पहले दिन रविवार को ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं। इसे देखते हुए ठा. श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुगंधित इत्र का छिड़काव किया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचाल आदि राज्यों के साथ ही विदेशों से भी श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। होटल एसोसिएशन के अनुसार, वर्तमान में वृंदावन के आश्रम, गेस्टहाउस और धर्म शालाओं में ठहरने के लिए कमरे तक उपलब्ध नहीं हैं।
मीडिया की खबर के अनुसार वृंदावन स्थित इस्कान मंदिर में नववर्ष मनाने के लिए देश विदेश से हजारों भक्त आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंधन तंत्र तैयारियों में जुटा है। मंदिर को सजाने के लिए विदेशी फूल मंगाए गए हैं। इस्कान वृंदावन के मीडिया प्रभारी रविलोचन दास ने बताया कि नववर्ष पर मंदिर का एक नया ही रूप श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा। ठाकुरजी भव्य पोशाक पहनेंगे। मंदिर में भजन-संकीर्तन के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वहीं जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उधर आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए मथुरा वृंदावन में होटल और रेस्टोरेंट्स संचालकों में भी उत्साह है और उन्होंने अपने प्रतिष्ठानों को रोशनी से जगमग कर दिया है। जगह जगह सेल्फी पॉइंट्स बनवाए गए हैं साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के खानपान के लिए स्पेशल डिश भी तैयार की जा रही है, ताकि सर्दी के इस मौसम में उनको गर्मी का एहसास हो।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Mathura #Uttarpradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here