राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज नागपुर पहुंची है जहां उन्होंने राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में भाग लिया और दीक्षांत समारोह को संबोधित भी किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय और इसके 500 से अधिक संबद्ध कॉलेजों में लगभग 4 लाख विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यह बड़े ही संतोष का विषय है कि कुल विद्यार्थियों में लगभग 40 प्रतिशत बेटियाँ हैं। मेरा मानना है कि लड़कियों की शिक्षा में निवेश करना, देश की प्रगति में अमूल्य निवेश है। किसी भी संस्थान के alumni उस संस्थान से भावनात्मक रूप से जुड़े रहते हैं। उनके दिलों में अपने अल्मा मेटर को आगे बढ़ते देखने की इच्छा होती है। मेरा मानना है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय को अपनी बेहतरी के लिए उनका सहयोग लेना चाहिए।
मीडिया की माने तो, उन्होंने आगे कहा, आज artificial intelligence का उपयोग हमारे जीवन को सुगम बना रहा है। लेकिन डीपफेक के लिए इसका उपयोग समाज के लिए खतरा है। इस संदर्भ में नैतिकता से युक्त शिक्षा हमें राह दिखा सकती है। मैं चाहूंगी कि आप सभी अध्यापक और विद्यार्थीगण व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर शिक्षा और विकास-यात्रा में पिछड़ गए लोगों को साथ लाने का प्रयास करेंगे। आपका यह प्रयास अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें