नागर विमानन मंत्रालय ने आज नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे पर योगाभ्यास कार्यक्रम योग प्रभा का आयोजन किया। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्य मंत्री डॉक्टर वी0 के0 सिंह ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में नौ सौ से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। मोरारजी देसाई योग संस्थान के योग गुरू ने विभिन्न योग क्रियाओं, आसन और प्राणायाम करना सिखाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने वर्ष 2014 में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया था। नागर विमानन मंत्रालय का कहना है कि योग प्रभा कार्यक्रम से योग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक बनाने में मदद मिलेगी और अन्य लोगों को भी प्रतिदिन योग करने की प्रेरणा मिलेगी।
courtesy newsonair