मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण महोत्सव का साक्ष्य बनने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रोता नाथद्वारा पहुंच चुके है। मीडिया के अनुसार, आज शाम 4 बजे मोरारी बापू दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्रसिंह राठौड़, आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़, गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव, गुलाबचंद कटारिया, चिदानंद स्वामी, योग गुरू बाबा रामदेव, राजसमंद सांसद दिया कुमारी, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी आदि भी इस ऐतिहासिक पल के साक्ष्य बनेंगे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर, नाथद्वारा स्थित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम लोकार्पण के लिए तैयार है। आज 29 अक्टूबर शनिवार से इस प्रतिमा के लोकार्पण का महोत्सव शुरू होने जा रहा है। इस प्रतिमा को शीतल संत के रूप में प्रख्यात प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू रामकथा के दौरान लोकार्पित करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें