नामांकन दाखिल करने से पहले श्रीकांत शिंदे ने किया रोड शो, CM शिंदे और डिप्टी CM फडणवीस हुए शामिल

0
37

महाराष्ट्र: मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कल्याण लोकसभा सीट से आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। पार्टी ने कल ही उनके नाम की घोषणा की थी। श्रीकांत शिंदे 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में कल्याण लोकसभा सीट से सांसद चुनकर आए हैं। 2019 में इस सीट पर उन्होंने 3 लाख 44 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार उनके सामने शिवसेना (उद्धव गुट) ने वैशाली दारेकर को उतारा है।

जानकारी के अनुसार, श्रीकांत शिंदे ने नामांकन पत्र भरने से पहले अपने संसदीय क्षेत्र में विशाल रोड शो किया। इस दौरान उनके पिता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस नामांकन रैली में शामिल हुए। इस दौरान फडणवीस ने दावा किया- “जिस तरह का रिस्पॉन्स है, श्रीकांत शिंदे बहुत बड़ी लीड से जीतकर आने वाले हैं। लोगों का प्यार मोदी जी पर, महायुक्ति पर और एकनाथ शिंदे पर है।” इसके अलावा सीएम शिंदे ने कहा- “अबकी बार 400 पार पक्का है। फिर एक बार मोदी सरकार ये भी पक्का है। जो 60 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई, वो 10 साल में मोदी जी ने करके दिखाया है।”

शिंदे ने लिया गणपति बप्पा का आशीर्वाद

बता दें कि, अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पेशे से डॉक्टर, श्रीकांत शिंदे डोंबिवली के गणपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया और पूजा की। भगवान का आशीर्वाद लेकर, श्रीकांत शिंदे अपनी नामांकन रैली के लिए निकल गए। इस दौरान उन्होंने दावा किया- “जैसे अबकी बार 400 पार है, वैसे ही महाराष्ट्र में अबकी बार 45 पार है।” इसके अलावा उन्होंने कल्याण से रिकॉर्ड मार्जिन से जीत दर्ज करने का भी दावा किया। श्रीकांत शिंदे ने कहा- “फिर एक बार मोदी सरकार पूर्ण बहुमत से चुनकर आएगी। फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे और ज्यादा से ज्यादा सांसद महाराष्ट्र से चुनकर जाएंगे।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here