सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नासिक में 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर आग लगने के कारण जलकर राख हो गए। बता दें कि कई जगहों से आ रही इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों में आग पकड़ने की घटनाओं में वृद्धि से वाहन मालिक दहशत में हैं।
नासिक में कंपनी के कारखाने के पास आग में एक ट्रक पर ले जाए जा रहे 20 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो गए। खाक हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक कंपनी से कर्नाटक के बेंगलुरु ले जाए जा रहे थे तभी इनमें आग लग गई। जानकारी है कि ट्रक में 40 स्कूटर थे। गत तीन हफ्तों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की यह पांचवीं घटना है।