निकहत जरीन इस्‍तांबुल में विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची

0
203

भारत की निकहत जरीन इस्तांबुल में आई.बी.ए. महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम के फाइनल में पहुंच गई हैं। सेमीफाइनल में निकहत ने ब्राजील की कैरोलिन डे अलमीडा को पांच-शून्य से पराजित किया। वहीं, 57 किलोग्राम में मनीषा मून और 63 किलोग्राम में परवीन हुड्डा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सेमीफाइनल में मनीषा को इटली की इरमा तेस्ता ने, जबकि परवीन को आयरलैंड की एमी ब्रॉडहर्स्ट ने पराजित किया। चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले कल और शुक्रवार को खेले जाएंगे।

 

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here