निर्वाचन आयोग ने ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया

0
134
Source: Twitter (@AIRNewsHindi)

मीडिया सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है। आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी वापस ले लिया है।

इसके प्रतिक्रिया स्वरूप प. बंगाल के BJP अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा है कि, TMC, CPI और NCP इन तीन दलों में CPI राष्ट्रीय पार्टी थी, TMC और NCP क्षेत्रिय पार्टियां थी। बीच में इन्होंने राष्ट्रीय पार्टी बनने की कोशिश की, खासकर TMC अपने कोयला तस्करी के पैसे से गोवा, असम और मेघालय में गई लेकिन उन्हें मूंह की खानी पड़ी और अब उनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी चला गया। यह तो होना ही था।

इस निर्णय पर चुनाव आयोग द्वारा AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, ये हमारी लिए बहुत बड़ी बात है कि एक छोटी सी पार्टी को राष्ट्रीय दल होने का दर्जा मिला है। ईश्वर हम सबको और हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शक्ति दें कि वो इस पार्टी को और आगे ले जा सके और इस पार्टी के साथ पूरे देश को आगे ले जा सके।

इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग द्वारा तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने पर TMC नेता सौगता रॉय ने कहा है कि, तृणमूल कांग्रेस ने बहुत सी कठिनाइयां पार की है तो इसे भी हम पार कर लेंगे। हमें जो करना है वो हम करते रहेंगे, इससे फर्क नहीं पड़ेगा।

 

News Source: Twitter (@AIRNewsHindi) & (@AHindinews)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MadhyaPradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here