मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से जनता दल युनाइटेड विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। उधर पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों की बैठक हुई जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया। यह बैठक तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार को बुधवार को पटना में उनके आवास पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से जनता दल (यूनाइटेड) विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक के बाद जदयू सांसद संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने नीतीश कुमार को बधाई दी। भारतीय जनता पार्टी के नेता सम्राट चौधरी को बिहार में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। इसके बाद, नीतीश कुमार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेता चुना जाएगा, जिसके बाद 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे



