मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की ओर से अच्छी खबर सामने आ रही है। नीरज ने ब्रुसेल्स में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल में जगह बना ली है। असल में नीरज 14 अंकों के साथ ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद चौथे नंबर पर रहे और टॉप-6 खिलाड़ियों ने ब्रुसेल्स डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई किया है। नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग के बाद 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 29 अंकों के साथ टॉप पर रहे, वहीं जर्मनी के जूलियन वेबर 21 अंकों के साथ दूसरे और चेक गणराज्य के जैकब वडलेज 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डेरे (13 अंक) और जापान के रोडरिक जेनकी डीन (12 अंक) टॉप-6 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ब्रुसेल्स में अपना स्थान पक्का किया। वहीं, पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर के ऐतिहासिक थ्रो के साथ गोल्ड जीतने वाले पाकिस्तान के अरशद नदीम केवल 5 अंक के साथ बाहर हो गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें