नेटफ्लिक्स ने सस्पेंस थ्रिलर फिल्‍म ‘किलर सूप’ की रिलीज डेट से उठाया पर्दा

0
165
Image source: @BajpayeeManoj
Image source: @BajpayeeManoj

बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में मनोज का नाम हमेशा शामिल रहता है। मीडिया की माने तो, इसी बीच मनोज के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसकी वजह एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘किलर सूप’ की रिलीज डेट का एलान होना है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म ‘किलर सूप’ एक सस्पेंस थ्रिलर है। इस मूवी का टीजर भी कुछ समय पहले रिलीज किया गया था। जिसे देखने पर आप इस फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल कर पाएंगे। लंबे वक्त से फैंस मनोज की ‘किलर सूप’ की रिलीज डेट कर इंतजार कर रहे हैं। ”इस फिल्म की कहानी बेहद विचित्र है, जिस पर भरोसा करने के लिए आपको इसे पूरा देखना होगा। मेरी और कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म ‘किलर सूप’ 11 जनवरी को 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।” इस तरह से मनोज बाजपेयी ने ‘किलर सूप’ की रिलीज डेट की घोषणा की है।

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्‍होंने लिखा कि, कहानी इतनी विचित्र है कि इस पर विश्वास करने के लिए आपको इसे देखना होगा। जानिए मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा अभिनीत इस किलर सूप की सामग्री, आपके लिए 11 जनवरी को केवल #Netflix पर आ रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here